पटना: दुर्गा पूजा (Durga Puja 2021) के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को राजधानी पटना (Durga Puja in Patna) के कई पूजा पंडालों में पूजा की. मुख्यमंत्री ने बिहार के सुख शांति और समृद्धि के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना की. दुर्गा पूजा समिति शेखपुरा, खाजपुरा, गर्दनीबाग, रामकृष्ण मिशन, बांस घाट काली मंदिर एवं अन्य पंडालों में मुख्यमंत्री पूजा करने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें-आज मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की हो रही है पूजा, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मुख्यमंत्री नवरात्र के दौरान हर साल पटना के पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गे की आराधना करते हैं. प्रदेश के लोगों के लिए सुख समृद्धि और शांति की कामना करते हैं. बता दें कि नवरात्रि के सप्तमी तिथि से कई जगहों पर माता रानी का पट खुल चुका है. श्रद्धालुओं में दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह हैं. धूमधाम से शहर में दुर्गापूजा का त्यौहार मनाया जा रहा है. राजधानी में भी माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह से मां दुर्गे की आराधना में दिखे. सुबह में जहां शीतला मंदिर और पटना सिटी स्थित पटन देवी में जाकर मां दुर्गे की आराधना की. वहीं शाम में सबसे पहले खाजपुरा स्थित पंडाल में स्थापित मां दुर्गे की पूजा अर्चना की.