बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना - etv news today

आज महाअष्टमी के दिन मुख्यमंत्री पटना में स्थित अगमकुआं शीतला मन्दिर और शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जहां उन्होंने आरती कर बिहार की प्रगति की कामना की.

sdvf
df

By

Published : Oct 13, 2021, 12:35 PM IST

पटना:आज नवरात्रिके आठवें दिन (Eighth Day Of Navratri) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना सिटी स्थित कई शक्तिपीठ मन्दिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जहां उन्होंने माता शीतला और माता शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी के दरबार में आरती की. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:Navratri 2021: कन्या पूजन से सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति, इन बातों का रखें खास ख्याल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगमकुआं शीतला मंदिर (Agamkuan Sheetla Temple) और शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी (Badi Patan Devi Temple) मंदिर पूजा करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आरती भी की. इसके साथ ही लोगों को नवरात्रि की ढ़ेरों बधाईयां देते हुए बिहार की प्रगति की कामना की. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के हर साल अष्ठमी के दिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, अगमकुआं शीतला मन्दिर समेत कई मंदिरों में दर्शन करने आता हूं. आज भी मां के दरबार में पहुंचा हूं. मंदिर में माता के दरबार पहुंचकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता होती है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:एक मात्र श्मशान भूमि जहां होते हैं सभी तरह के शुभ काम, माता को खोइछा भरने की भी परंपरा

बता दें कि आज नवरात्रि का आठवां दिन है. नवदुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के आठवें दिन महाष्टमी व्रत या दुर्गा अष्टमी व्रत का विशेष महत्व होता है. जो लोग नवरा​त्रि के प्रारंभ वाले दिन व्रत रखते हैं, वे दुर्गा अष्टमी का भी व्रत जरूर रखते हैं. दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है. पंचांग के अनुसार इस बार नवरात्र 8 दिन का ही हो रहा है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को पाने के लिए कई वर्षों तक मां पार्वती ने कठोर तप किया था. जिससे उनके शरीर का रंग काला पड़ गया था. जब भगवान शिव उनकी तपस्या से प्रसन्न हुए थे, तो उन्होंने उनको गौर वर्ण का वरदान दिया. इससे मां पार्वती महागौरी भी कहलाईं. महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी को व्रत करने और मां म​हागौरी की आराधना करने से व्यक्ति को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही मंत्र का जाप भी करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details