पटना:आज नवरात्रिके आठवें दिन (Eighth Day Of Navratri) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना सिटी स्थित कई शक्तिपीठ मन्दिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. जहां उन्होंने माता शीतला और माता शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी के दरबार में आरती की. इस दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें:Navratri 2021: कन्या पूजन से सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति, इन बातों का रखें खास ख्याल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगमकुआं शीतला मंदिर (Agamkuan Sheetla Temple) और शक्तिपीठ बड़ी पटन देवी (Badi Patan Devi Temple) मंदिर पूजा करने पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर आरती भी की. इसके साथ ही लोगों को नवरात्रि की ढ़ेरों बधाईयां देते हुए बिहार की प्रगति की कामना की. वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के हर साल अष्ठमी के दिन शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मन्दिर, अगमकुआं शीतला मन्दिर समेत कई मंदिरों में दर्शन करने आता हूं. आज भी मां के दरबार में पहुंचा हूं. मंदिर में माता के दरबार पहुंचकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता होती है.