पटनाःपूरे देश में विजयादशमी की आज धूम है. इस मौके पर पीएम मोदी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई संदेश में कहा है कि विजयादशमी पर्व असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है. सभी को इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सीएम नीतीश, तेजस्वी समेत कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को दी विजयादशमी की बधाई
विजयादशमी के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार के अलावे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उपेन्द्र कुशवाहा समेत प्रदेश के कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने भी ट्वीट कर प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 'बुराई पर अच्छाई, अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म, अंधेरे पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं.' विजयदशमी की शुभकामना देने वालो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शरद यादव, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित कई नेता शामिल हैं.
गांधी मैदान में होगा रावण वध
गौरतलब है कि राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलजमाव हो गया था. हालांकि जलजमावन के बाद भी पटना के दुर्गापूजा पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. विजदशमी के मौके पर आज राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में रावण वध किया जायेगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान के अलावे सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री और नेता शिरकत करेंगे.