पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को बिहार दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी है. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शुभकामनाएं दी है. बिहार का 22 मार्च को 108वां स्थापना दिवस है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बिहारवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट पर लिख है कि बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं.
स्वास्थ्य मंत्री ने लिख है- आप सभी को बिहार दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
तेजस्वी यादव ने भी दी शुभकामनाएं
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार दिवस की बधाई दी. उन्हों ने लिखा है ज्ञान, शोध, शिक्षा, रचना, नेतृत्व, लोकतंत्र, अर्थनीति, राजनीति, बलिदान,सभ्यता,संस्कृति, सौहार्द व कई धर्मों का उद्गम स्थल व हर काल में देश का मार्गदर्शन करने वाला यह छोटा सा समर्थ संसार- हमारा गौरवशाली बिहार. बिहार दिवस की सभी बिहारवासियों व सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.
रालोसपा प्रमुख ने भी दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने भी लिखा है कि गणतंत्र, ज्ञान, अहिंसा, बलिदान, पौरुष, शिक्षा सौहार्द व स्वतंत्रता जैसे अनेकों गौरवशाली अतीत की पवित्र भूमि है बिहार. राज्य के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं.
1912 में अलग राज्य बना था बिहार
बता दें कि आधुनिक भारत में बिहार 108 साल पहले तब अस्तित्व में आया जब 22 मार्च 1912 को इसे बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर राज्य बनाया गया. इसका राजनीतिक इतिहास भले ही 108 साल पुराना हो, लेकिन गौरवशाली बिहार का इतिहास हज़ारों साल की सुनहरी दास्तान है.