पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होनें आशा जताते हुए कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि ये पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है.