बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश ने दी राज्यवासियों को होली की बधाई, बोले- आपके जीवन में खुशियों का नया रंग आए - सीएम नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ये पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है

cm nitish
cm nitish

By

Published : Mar 8, 2020, 8:22 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होनें आशा जताते हुए कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि ये पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिना किसी भेदभाव के लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम-सद्भाव का व्यवहार रखते हैं. लोग आपस में मिलकर खुशियां बांटते हैं. होली सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से होली का त्योहार पारस्परिक प्रेम, आपसी भाईचारे और सामाजिक सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःकभी इस महल में रंग-गुलाल उड़ाती थी रानियां, अब हुआ खंडहर में तब्दील

बता दें कि सोमवार को होलिका दहन है. जबकि रंगो का त्योहार 10 मार्च को मनाया जायेगा. हालांकि इस साल सत्ताधारी पार्टी बीजेपी समेत कई सियासी पार्टियां होली मिलन समारोह का आयोजन रद्द कर चुकी है. कोरोना वायरस को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने होली मिलन समारोह से दूरी बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details