पटना: चार दिवसीय छठ महापर्व (Chhath Puja) का आज तीसरा दिन है. पटना के गंगा घाटों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) अपने आवास एक अणे मार्ग में अर्घ्य देने के बाद गंगा घाटों का निरीक्षण करेंगे. वे दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी तक घाटों को का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री तीन बार गंगा घाटों की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं, लेकिन आज छठ व्रतियों का अभिवादन स्वीकार करेंगे.
इन्हें भी पढ़ें- आज आएंगी छठी मईया, जानें सूर्यास्त और सूर्योदय का समय
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में इस बार भी छठ हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी भी छठ कर रही हैं. मुख्यमंत्री अपने आवास में अर्घ्य देने के बाद पटना के घाटों का नजारा लेने निकलेंगे. पिछले साल कोरोना के कारण गंगा घाटों पर छठ करने पर रोक लगी हुई थी, लेकिन इस साल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. इसलिए छठ को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गई है. मुख्यमंत्री के साथ आला अधिकारी भी रहेंगे.
इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja: बगोदर की डलिया से सजता है बिहार का 'दउरा'
पटना के 96 घाटों पर छठ करने की प्रशासन की तरफ से अनुमति दी गई है. एक दर्जन घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है और वहां जाने पर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से रोक लगा दी है. घाटों पर साज-सज्जा के साथ लाइटिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, एनडीआरएफ के अलावा चिकित्सकों की तैनाती की गई है. आज 4:30 से 5:26 तक अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं गुरुवार को को सुबह में 6:34 पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.