पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल में रहने का ठिकाना फिर से बदलेंगे. इसी साल मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग से 7 सर्कुलर रोड बंगले में शिफ्ट हुए थे. उस समय बिहार में एनडीए की सरकार(NDA government in Bihar) थी लेकिन अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही महागठबंधन की सरकार बन चुकी है और 5 महीने हो चुके हैं. मुख्यमंत्री के 7 सर्कुलर रोड आवास (7 Circular Road Residence of the Chief Minister) में शिफ्ट होने पर खूब सियासत हुई थी लेकिन अब एक बार फिर से मुख्यमंत्री एक अणे मार्ग में नए साल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें-पटना में विधायकों के लिए आवास बनकर तैयार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
नीतीश कुमार का लकी आवास: सीएम के इस फैसले पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कह रही है कि जरूर ज्योतिष से दिखाया होगा, उसके बाद ही फिर से मुख्यमंत्री आवास में वापसी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 7 सर्कुलर रोड आवास लकी बंगला माना जाता है. जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद मुख्यमंत्री इसी बंगले में शिफ्ट हुए थे और इसी बंगले में रहते हुए फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त की थी. 2015 में नीतीश कुमार ने इसी बंगले में रहते हुए प्रचंड बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी. उसके बाद एक अणे मार्ग में शिफ्ट हो गए थे.
मुख्यमंत्री के नाम पर बंगला आवंटित: मुख्यमंत्री इस साल एक बार फिर से 7 सर्कुलर रोड बंगले में रहने चले गए थे और उस समय कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का कार्य होना है. हालांकि बाद में मुख्यमंत्री के नाम से ही 7 सर्कुलर रोड बंगला को आवंटित कर दिया गया. उसके बाद यह कहा जाने लगा कि नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव तक यहीं रहेंगे. बिहार में मुख्यमंत्री के इस बंगले में जाने के बाद बड़े राजनीतिक उलटफेर हुए. नीतीश कुमार NDA से निकलकर महागठबंधन में शामिल हो गए और आरजेडी सहित सात दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बन गई. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहे तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बन गए. इस बीच नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया.