बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हर हफ्ते JDU दफ्तर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे CM नीतीश, जानें वजह - ईटीवी भारत न्यूज

जेडीयू का संगठन चुनाव संपन्न होने के बाद मुखमंत्री नीतीश कुमार हर हफ्ते पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. नीतीश ने कुछ ऐसी ही घोषणा 2020 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी लिया था. कुछ दिनों तक नीतीश कुमार पार्टी दफ्तर आए लेकिन बाद में यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर

CM नीतीश
CM नीतीश

By

Published : Nov 28, 2022, 3:01 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अब प्रत्येक सप्ताह प्रदेश कार्यालय आयेंगे और व्यक्तिगत तौर पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे (cm nitish kumar will meet party workers). इसका उद्देश्य पार्टी के कार्यकर्ताओं की पार्टी के हित में समस्या जानना है. शुक्रवार को जेडीयू के राज्य पर्षद की बैठक थी. इस बैठक में पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से यह आग्रह किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी.

ये भी पढे़ंःशराब मुक्ति दिवस के दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिलाई शपथ

नीतीश हर हफ्ते जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे :दरअसल, रविवार को पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से अकेले में मिलें, जिससे कार्यकर्ता उन्हें सरकार से लेकर संगठन की बातें खुलकर बता सकें. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इससे पार्टी और मजबूत होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुशवाहा के आग्रह के बाद घोषणा करते हुए कहा कि संगठन के चुनाव समाप्त होने के बाद वह प्रति सप्ताह पार्टी के प्रदेश कार्यालय आयेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

पार्टी कार्यालय में लगेगा नीतीश का दरबार :इससे पहले भी नीतीश कुमार इस तरह को घोषणा कर चुके हैं. वर्ष 2020 में जब नीतीश कुमार की पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली तब भी उन्होंने ये एलान किया था कि पार्टी कार्यालय में आकर कार्यकर्ता-नेताओं से मिलते रहेंगे. इसके दो-तीन महीने तक ये सिलसिला चला भी लेकिन उसके बाद सब कुछ पहले जैसा हो गया.

प्रदेश अध्यक्ष बने उमेश कुशवाहा : बता दें कि रविवार की राज्य परिषद की बैठक में उमेश सिंह कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई. इस बैठक में 42 जिलों से आए राज्य परिषद के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details