पटनाः बिहार के सीएम नीतीश कुमार बहुत जल्द उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करने वाले हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने में जुटे हैं. अभी हाल ही में कोलकाता जाकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात किए हैं. इसके बाद लखनऊ जाकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की है. अब चर्चा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने जा सकते हैं. नीतीश कुमार का 5 मई को उड़ीसा जाने की चर्चा है. हालांकि तिथि को लेकर न तो सीएम सचिवालय और न पार्टी के लोग ही पुष्टि कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःGoa CM remark on Bihari: 'गोवा के मुख्यमंत्री ने बिहारियों को अपमानित किया'..RJD-JDU ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बिहार में होगी विपक्ष दलों की बैठकः कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक की तैयारी हो रही है. नीतीश कुमार कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन बनाने के पक्षधर हैं. इसलिए विपक्षी दलों को मनाने में लगे हैं. उसी दिशा में एक-एक कर उन दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल के बाद ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिले हैं. उसी कड़ी में नवीन पटनायक से भी जल्द मिलेंगे यह तय है.
हेमंत सोरेने से मिलें ललन सिंहः सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार नीतीश कुमार की फोन से नवीन पटनायक से की बातचीत हो गई है. अब मुलाकात कर विपक्षी दलों की बैठक को लेकर रणनीति तय करना चाहते हैं. अन्य दल के नेताओं से भी नीतीश कुमार अपने नजदीकी नेताओं को बातचीत के लिए लगाए हुए हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है, जहां विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चा की है.