बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Opposition Unity: नीतीश कुमार कल हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात, इस दिन शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मिलेंगे - Patna News

बिहार के सीएम नीतीश कुमार कल 10 मई को झारखंड के सीएम से मुलाकात करेंगे. इसके बाद महाराष्ट्र जाकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सभी नेताओं को बिहार में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक के लिए आमंत्रित करेंगे. नीतीश कुमार हाल में 9 मई को नवीन पटनायक से मुलाकात की है. पढे़ं पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 9, 2023, 9:25 PM IST

पटनाः मिशन 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता है को लेकर सीएम नीतीश कुमार पूरा जोर लगाए हुए हैं. विपक्षी एकता को लेकर अब सीएम नीतीश कुमार 10 मई को झारखंड का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. शाम 4:00 बजे पटना से रांची जाएंगे और 6:30 बजे तक पटना लौट आएंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहले ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं. नीतीश कुमार ने फोन से भी बात की है और अब रांची पहुंचकर मुलाकात भी करेंगे और बिहार आने का आमंत्रण देंगे.

यह भी पढ़ेंःOpposition Unity : 'कोई राजनीतिक बात नहीं हुई'.. डेढ़ घंटे तक हुई नीतीश-नवीन की मुलाकात

इस दिन जाएंगे महाराष्ट्रः 11 मई को सीएम नीतीश कुमार का महाराष्ट्र जाने का प्लान है. महाराष्ट्र में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. उन्हें भी बिहार में होने वाली विपक्षी एकजुटता की बैठक के लिए आमंत्रण देंगे. पिछले एक महीना में नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुकालात कर चुके हैं.

ओड़िसा का किया दौराः मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ओड़िसा का दौरा कर लौटे हैं. वहां उन्होंने ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात किए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने घंटो नवीन पटनायक से बात की. सभी को बिहार आने का आमंत्रण दिया है. हालांकि नवीन पटनायक ने विपक्षी एकजुटता पर किसी तरह की चर्चा से इनकार कर दिया है. अब यह जानकारी आ रही है कि विपक्षी नेताओं से मुलाकात की कड़ी में नीतीश कुमार झारखंड भी जा रहे हैं, डहां हेमंत सोरेन को भी आमंत्रण देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details