पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. जेडीयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में 3:30 बजे मुलाकात का समय तय किया गया है. 100 से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री रू-ब-रू होंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. कोरोना के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने जुलने का कार्यक्रम नहीं हो रहा था लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हर 15 दिन पर कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें: अंतर्कलह से परेशान JDU को अब नीतीश कुमार के चेहरे का ही सहारा!
नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहेंगे, वे उनसे मुलाकात करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी फीडबैक भी लेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री लगातार जनता से संवाद करने में लगे हैं. साथ ही पार्टी नेताओं से भी मिलने-जुलने का कार्यक्रम लगातार हो रहा है. जनता दरबार की शुरुआत भी की है तो वही मंत्रियों को भी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनने का कार्यक्रम शुरू करवाया है.