बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar अपने सांसदों से करेंगे मुलाकात..MLA-MLC से खत्म हुई मीटिंग - ईटीवी भारत न्यूज

सीएम नीतीश कुमार की एमएलए एमएलसी के साथ मीटिंग का दौर खत्म हो गया है. अब वह आज से अपने सांसदों से मुलाकात करेंगे. इन मुलाकातों को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 10:12 AM IST

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद विधायकों, विधान पार्षदों से मिलने के बाद अब जेडीयू के सांसदों से एक-एक कर मुलाकात करेंगे और उनका मन टटोलेंगे. अगले 3 दिनों में एक-एक कर सभी सांसदों से मिलकर विकास योजनाओं के बारे में फीडबैक तो लेंगे ही साथ ही लोकसभा चुनाव और पार्टी संगठन के बारे में भी उनकी राय लेंगे. तीन दिनों तक सभी विधायकों, मंत्रियों और विधान पार्षद से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर मुलाकात की है.

ये भी पढ़ें : Patna News: JDU विधायकों से CM नीतीश ने की मुलाकात, सभी से लिया फीडबैक

आज लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से सीएम करेंगे मुलाकात : अब लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से सीएम नीतीश कुमार आज से मिलेंगे. लोकसभा में जदयू के 16 सांसद हैं और राज्यसभा में पांच सांसद. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायकों विधान पार्षद और सांसदों से मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री जब भी इस तरह की बैठक करते हैं. बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर होता है.ऐसे विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद इतनी ही जानकारी दी है मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास योजनाओं के बारे में फीडबैक ले रहे हैं और क्षेत्र में ही रहने का निर्देश दे रहे हैं.

पार्टी नेताओं पर पकड़ मजबूत करने के लिए हो रही मुलाकात : ऐसे में जो जानकारी मिल रही है. मुख्यमंत्री चुनाव के साथ महागठबंधन सरकार और पार्टी संगठन को लेकर भी सभी विधायकों और विधान पार्षदों से फीडबैक लिया है. अब लोकसभा चुनाव अगले साल होना है. बहुत ज्यादा समय बचा नहीं है. विपक्षी एकजुटता की मुहिम भी नीतीश कुमार चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ अपनी पार्टी नेताओं पर भी पकड़ कमजोर ना हो जाए इसके लिए मुलाकात कर रहे हैं.

जेडीयू विधायक के बीजेपी के संपर्क में रहने का दावा : उपेंद्र कुशवाहा जदयू छोड़ने के बाद लगातार बयान दे रहे हैं कि जदयू के कई सांसद विधायक उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. बीजेपी नेताओं के तरफ से भी इस तरह के बयान आते रहते हैं. चिराग पासवान ने भी बयान दिया था. उनके संपर्क में भी जदयू के विधायक हैं. ऐसे में पार्टी को एकजुट रखना भी नीतीश कुमार के लिए एक बड़ी चुनौती है और यह भी एक बड़ा कारण है कि खुद विधायक और सांसद से मिलने की उनकी रणनीति है. इससे उनके मन में क्या चल रहा है यह जानने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details