पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार यानी की आज स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का उद्घाटन (CM Inaugurated Schemes) व शिलान्यास करेंगे. स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के माध्यम से 900 एएनएम को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter To ANM) दिया जाएगा. साथ ही राज्य के पुराने 10 सदर अस्पतालों के नये भवनों का शिलान्यास भी होगा.
इसे भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार से मिला झारखंड JDU का प्रतिनिधिमंडल, संगठन की मजबूती पर हुई बात
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद नये सदर अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100-150 अतिरिक्त बेड़ का बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से सासाराम, नालंदा, सीवान, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय जिला अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. इसके निर्माण पर करीब 345 करोड़ रुपये खर्च होगा.