बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज गंगा उद्भव योजना का जायजा लेंगे CM नीतीश, राजगीर-गया और नवादा में कार्य प्रगति का करेंगे निरीक्षण

बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर (Nitish Kumar on Rajgir Visit) है. सीएम आज राजगीर, गया और नवादा में गंगा उद्भव योजना (Ganga Udbhav Yojana) की प्रगति का जायजा लेंगे. जुलाई महीने में परियोजना को चालू करने का लक्ष्य है. पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश कुमार राजगीर दौरे प
नीतीश कुमार राजगीर दौरे प

By

Published : May 24, 2022, 7:54 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज राजगीर, गया और नवादा में गंगा उद्भव योजना (Ganga Udbhav Yojana) की प्रगति का जायजा लेंगे. जुलाई से अक्टूबर तक 4 महीने में पटना के मोकामा के नजदीक से गंगाजल ले जाने की योजना है और इस साल इसकी शुरुआत हो जाएगी. अभी हाल ही में सीएम ने इसको लेकर समीक्षा बैठक भी की थी और पिछले दिनों स्थल पर जाकर भी निरीक्षण किया था. लालू राबड़ी आवास पर सीबीआई छापेमारी के बाद नीतीश की राजगीर यात्रा को लेकर कई तरह की चर्चा भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा उद्भव योजना' का सफल ट्रायल, खुशी से झूम उठे लोग

नीतीश कुमार राजगीर दौरे पर: मुख्यमंत्री के दौरे के कारण जल संसाधन विभाग की 24 मई को होने वाली बैठक को भी एक दिन के लिए टाल दिया गया है. जल संसाधन विभाग 24 मई को एमएलए-एमएलसी से बाढ़ से सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करने का पहले समय तय किया था लेकिन जल संसाधन मंत्री संजय झा के मुख्यमंत्री के साथ दौरे के कारण अब 25 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी और एमएलए एमएलसी से फीडबैक लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट:दरअसल, गंगा उद्भव योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. बरसात के महीने में गंगाजल ले जाया जाएगा और इसकी ट्रायल भी शुरू हो गई है. पहले चरण में 2836 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 190 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए गंगा नदी का जल मोकामा के हाथीदह से नवादा तक पहुंचाने का ट्रायल हुआ है और जल संसाधन विभाग के अनुसार सफल रहा है. मुख्यमंत्री अब जाकर इस योजना की प्रगति की पूरी रिपोर्ट लेंगे, क्योंकि जुलाई से यह योजना शुरू हो जाएगी.

'गंगा उद्भव योजना' का ट्रायल सफल: इससे पहले शनिवार को नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन गंगाजल उद्वह परियोजना का ट्रायल कराया गया. ट्रायल पूरी तरह सफल रहा और पाइपलाइन के जरिए पटना जिले के हाथीदह से गंगा का पानी नालंदा होते हुए नवादा के मोतनाजे पहुंचा. ट्रायल सफल होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई. इस परियोजना से आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि जुलाई महीने में परियोजना को चालू कर दिया जाएगा.

किसे होगा फायदा?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह योजना गया, बोधगया और राजगीर जैसे शहरों को पेयजल मुहैया करायेगी. इस स्कीम के पहले चरण का बजट 2836 करोड़ रुपए का है और इससे गया को 43 एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) और राजगीर को 7 एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा. दिसंबर 2019 में कैबिनेट ने इस योजना की मंजूरी दी थी. इस योजना से नवादा जिले को भी जल की आपूर्ति की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details