पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)आज पटना मेट्रो प्रोजेक्ट(Patna Metro Project) का निरीक्षण करेंगे. शाम 4.30 बजे सीएम का निरीक्षण शुरू होगा. बता दें कि सीएम नीतीश ने 1 अप्रैल को आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. मीटिंग में जो भी तथ्य निकलकर सामने आए उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम नीतीश खुद निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रोग्रेस देखेंगे. पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के पहले फेज का काम जारी है. अभी एलिवेटेड हिस्से पर काम चल रहा है. इस प्रोजेक्ट के दो कॉरिडोर 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें- पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण में आई तेजी, 2024 से शुरू होना है फेज-वन का संचालन
इन रूट पर चल रहा काम: मलाही पकरी से न्यू आईएसबीटी रूट तक एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य प्रगति पर है. अशोक राजपथ पर भी मेट्रो का काम शुरू हो चुका है. इसके अलावा दो कॉरिडोर के तहत गांधी मैदान और अन्य स्थानों पर घेराबंदी भी की गई है. मिट्टी की जांच दूसरे कॉरिडोर की भी शुरू हो गयी है. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम में तेजी लाने के निर्देश दे सकते हैं. निर्माण में आने वाली परेशानियों को कैसे दूर किया जाए उसकी नीति तैयार कर सकते हैं.
2018 में पटना मेट्रो को मिली थी मंजूरी: पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट को 2018 में बिहार सरकार ने मंजूरी दी थी. बिहार सरकार ने 2018 में ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Patna Metro Rail Corporation Limited) के गठन को मंजूरी दी थी. दिल्ली मेट्रो को ही पटना मेट्रो प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेवारी दी गई है. कुल 26 स्टेशन बनाने की तैयारी है. दो कोरिडोर में इसमें काम चल रहा है. पहले कोरिडोर में 14 स्टेशन बनेंगे जिसमें दानापुर छावनी, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रुकनपुरा, राजा बाजार, जू, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन, मीठापुर, कृष्ण नगर, जगनपुरा और खेमनीचक शामिल है. तो वहीं दूसरे कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे जिसमें पटना जंक्शन, अकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच अस्पताल, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुल हक स्टेडियम, राजेंद्र नगर, मलाही पकडी, भूतनाथ रोड जीरो माइल, आईएसबीटी शामिल है. दोनों ही कॉरिडोर में दो-दो इंटरचेंज स्टेशन होंगे.