पटना:बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Closing Ceremony) को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि पीएम के आने की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उनको निमंत्रण दे दिया है. पीएम मोदी विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ (Assembly Centenary Memorial Pillar) का उद्घाटन करेंगे. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा
सीएम करेंगे विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का निरीक्षण: शताब्दी स्मृति स्तंभ विधानसभा के ठीक सामने बनाया गया है. निर्माण का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था और अब उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. पहले भी मुख्यमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का निरीक्षण कर चुके हैं और अब प्रधानमंत्री के दौरे से पहले खुद जाकर पूरी तैयारी का निरीक्षण करेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सभी अधिकारी भी उनके साथ जाएंगे, क्योंकि शताब्दी समिति स्तंभ का निर्माण भवन निर्माण विभाग ही कर रहा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.