बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण कार्य अंतिम दौर में, आज CM नीतीश कुमार करेंगे निरीक्षण - ईटीवी बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण कार्य का 11 बजे निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधान सभा भवन शताब्दी समापन समारोह में हिस्सा लेने जब पटना आएंगे, तब वे इसका उद्घाटन करेंगे.

विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का नीतीश कुमार निरीक्षण करेंगे
विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का नीतीश कुमार निरीक्षण करेंगे

By

Published : Jun 4, 2022, 10:06 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह (Bihar Vidhan Sabha Building Centenary Closing Ceremony) को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे. हालांकि पीएम के आने की तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने उनको निमंत्रण दे दिया है. पीएम मोदी विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ (Assembly Centenary Memorial Pillar) का उद्घाटन करेंगे. वहीं, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, अध्यक्ष विजय सिन्हा ने की तैयारियों की समीक्षा

सीएम करेंगे विधानसभा शताब्दी स्मृति स्तंभ का निरीक्षण: शताब्दी स्मृति स्तंभ विधानसभा के ठीक सामने बनाया गया है. निर्माण का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था और अब उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. पहले भी मुख्यमंत्री शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का निरीक्षण कर चुके हैं और अब प्रधानमंत्री के दौरे से पहले खुद जाकर पूरी तैयारी का निरीक्षण करेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और सभी अधिकारी भी उनके साथ जाएंगे, क्योंकि शताब्दी समिति स्तंभ का निर्माण भवन निर्माण विभाग ही कर रहा है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें: विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल हो सकते हैं PM मोदी, स्पीकर ने कहा- स्वागत के लिए हम सब तैयार

शताब्दी समिति स्तंभ का हो रहा है निर्माणः उधर, विजय सिन्हा ने कहा कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री के आगमन से पहले पूरा कर लेने के लिए अधिकारियों को कहा गया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधानसभा ने आमंत्रण पत्र भेजा है लेकिन मुख्य सचिव के स्तर से भी पत्र जाएगा. उसके बाद ही प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि की घोषणा संभव हो सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह ने प्रधानमंत्री शामिल होंगे और उसके लिए काफी समय से तैयारी चल रही है. शताब्दी समिति स्तंभ का भी निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा प्रधानमंत्री से जाकर मिल चुके हैं. उन्हें आमंत्रण भी दिया है, लेकिन अब सरकार के स्तर से भी आमंत्रण जाएगा.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details