पटना: बिहार (Bihar) में सभी राज्य उच्च पथों के सुदृढ़ीकरण और चैड़ीकरण की योजना पर काम चल रहा है. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुये बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bihar State Road Development Corporation Limited) द्वारा क्रियान्वित चार राज्य उच्च पथों का लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 25 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इनके निर्माण पर 1121 करोड़ रुपये की लागत आई है.
यह भी पढ़ें-नीतीश का लिटमस टेस्ट: पंचायत चुनाव के जरिए खोई जमीन वापस पाना चाहेगी JDU
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया गया कि मुख्यमंत्री बीएसआरडीसीएल (BSRDCL) द्वारा निर्मित विहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा राज्य उच्च पथ संख्या-102 का लोकार्पण करेंगे. यह राज्य उच्च पथ भोजपुर जिले में है. राज्य उच्च पथ पटना बक्सर 4-लेन पथ से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है. जिससे नासरीगंज-दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र की संपर्कता स्थापित होती है.
54.519 किलोमीटर लंबे इस सड़क के निर्माण पर 504.208 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसमें आरा-सासाराम रेल लाईन पर पीरो आरओबी का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अमरपुर-अकबरनगर (SH-85) का लोकार्पण करेंगे. यह पथ भागलपुर, मुंगेर और बांका जिलों में यातायात में सहायक होगा. इसकी लंबाई 29.3 किलोमीटर और लागत 220.719 करोड़ रुपये है. अकबर नगर के पास सुलतानगंज से अगुवानी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण किया गया है.