बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आज गया और बोधगया में गंगा जल आपूर्ति योजना का करेंगे शुभारंभ, हजारों घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल - Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav

गया और बोधगया में गंगाजल आपूर्ति योजना (Ganga water supply scheme in Gaya and Bodhgaya) का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुभारंभ करेंगे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी मौके पर मौजूद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

गया और बोधगया में गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ
गया और बोधगया में गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ

By

Published : Nov 28, 2022, 10:07 AM IST

पटना: बिहार के गया और बोधगया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा जल आपूर्ति योजना' का आज दोपहर 12:30 बजे शुभारंभ (Inauguration of Ganga water supply scheme) करेंगे. शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Prasad Yadav) और जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बिहार के हर घर तक गंगा जल की आपूर्ति करवाना चाहते है. जिस कारण इस योजना के तहत अबतक 4475 करोड़ रुपए खर्च भी किए जा चुके हैं. यह कार्यक्रम महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, तैयारी पूरी

हजारों घरों में की जाएगी शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति:मुख्यमंत्री के 'हर घर गंगाजल' योजना का लाभ गया शहर के 53 वार्डों के करीब 75000 घरों और बोधगया शहर के 19 वार्डों के करीब 6000 घरों को मिलेगा. इस योजना के तहत प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 135 लीटर शुद्ध जल की आपूर्ति का लक्ष्य है. इसके अलावा शहर के संस्थानों, अस्पतालों, होटलों आदि को भी जल की आपूर्ति की जायेगी. ताकि इन शहरों में बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए भी शुद्ध जल की आपूर्ति हो सके.

गंगाजल को स्टोर करने के लिए हुआ जलाशय का निर्माण:इस योजना के तहत गंगाजल को स्टोर करने के लिए तेतर में गंगा जी गया जलाशय का निर्माण किया गया है. गया जिले के मोहरा प्रखंड के तेतर ग्राम स्थित पहाड़ी के निकट 18.633 एम.सी.एम. क्षमता, 1.20 किमी लंबा एवं 33.0 मीटर ऊंचा अर्देन डैम बनाया गया है. इसके साथ गया-बोधगया जलाशय, मानपुर में भी बनाया गया है. यहां अबगिल्ला (मानपुर, गया) अवस्थित पहाड़ी के पास में 0.938 एमसीएम क्षमता का आरसीसी जलाशय बनाया गया है. गया का जल शोधन संयत्र अबगिल्ला में बनाया गया है.

शहरों में बिछाया गया पाइप का जाल:घरों तक शुद्ध गंगाजल की आपूर्ति के लिए 186.50 एमएलडी गया जल शोधन संयत्र से प्राप्त शोधित जल गया एवं बोधगया शहरों में आपूर्ति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा निर्मित/ निर्माणाधीन पानी टंकी से पाइप लाइन के संबंधन के लिए 32 किमी स्टील पाइप बिछाया गया है. गौरतलब है कि नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में भी इस योजना का शुभारंभ कर चूके है. जिसमें राजगीर शहर के 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राजगीर में गंगा उद्वह योजना का CM ने किया निरीक्षण, बोले- 'इसे प्यूरीफाई कर घरों में होगा सप्लाई'

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details