पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भवन निर्माण विभाग निर्मित साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के 893 करोड़ से अधिक के 17 भवनों का उद्घाटन करेंगे. वहीं 193 करोड़ से अधिक के 5 भवनों का शिलान्यास भी करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री 1000 करोड़ से अधिक के साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के साथ-साथ साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नवादा: गंगा उद्वह परियोजना का CM ने लिया जायजा, जुलाई से परियोजना की होगी शुरूआत
भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास:सीएम नीतीश कुमार इन दिनों कई विभागों के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास लगातार कर रहे हैं. यह कार्यक्रम लगातार चलेगा. 7 जून को पथ निर्माण विभाग के भी 15000 करोड़ से अधिक की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास होना है. आज साइंस टेक्नोलॉजी विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज और तकनीकी संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास होगा.