जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. अभी हाल ही में प्रखंड अध्यक्षों, प्रमंडल प्रभारी और जिला अध्यक्षों के साथ दो दिनों तक मैराथन बैठक की और उनसे फीडबैक लिया. अब सीएम 23 सितंबर को पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहीं 24 सितंबर को विधानसभा प्रभारी के साथ मंथन करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे.
ये भी पढ़ें:JDU Meeting: प्रखंड अध्यक्षों के साथ 3 घंटे तक चली CM नीतीश की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए मिला टास्क
क्या बोले उमेश कुशवाहा?:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की यह रूटीन बैठक है. पहले सांसदों, विधायकों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों और जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुके हैं. उसी कड़ी में अब सभी प्रकोष्ठ के साथियों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लेंगे.
"मुख्यमंत्री ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का कई कार्यक्रम शुरू करवाया है. वह पार्टी नेताओं से भी लगातार मिल रहे हैं. उम्मीदवार और सीटों को लेकर उनसे चर्चा कर रहे हैं. कोशिश संगठन को मजबूती प्रदान करना है"-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
बड़ा फैसला लेंगे नीतीश कुमार?:क्या बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है? इस सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह तो अंदर की बात है, इस पर अभी क्या कहना है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी पार्टी नेताओं के साथ इस तरह की बैठक करते हैं तो बड़ा फैसला लेते हैं. इसको लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्वारा दिए गए भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. उसके कारण भी कई तरह की चर्चा शुरू है.