बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC पैटर्न बदलने पर होगा विचार, CM नीतीश कुमार गुरुवार को करेंगे उच्च स्तरीय बैठक - Deputy CM Tejashwi Yadav

पटना में बीपीएसपी अभ्यर्थियों के हंगामे का असर हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले पर संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले को लेकर आयोग के अध्यक्ष, सचिव और अधिकारियों तलब किया है. वे गुरुवार सुबह मुख्य सचिव के साथ BPSC पैटर्न बदलने के मामले पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर सीएम करेंगे बैठक
बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर सीएम करेंगे बैठक

By

Published : Aug 31, 2022, 11:00 PM IST

पटना:बीपीएससी पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और 2 दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंंगामा मचाया था. इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar On BPSC Exam Pattern) ने संज्ञान लिया है. वे गुरुवार सुबह मुख्य सचिव के साथ BPSC पैटर्न बदलने के मामले पर उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. दरअसल, बुधवार को बीपीएसपी अभ्यर्थी परीक्षा के पैटर्न में हुए बदलाव को लेकर गांधी मैदान से आयोग कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला था. इस मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया था. जिसमें कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें:लाठीचार्ज में जख्मी बीपीएससी अभ्यर्थी पहुंचे राबड़ी आवास, बोले- तेजस्वी ही उनकी आखिरी उम्मीद

इन बदलाव लेकर मचा है बवाल:दरअसल, बीपीएसपीअभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और दो दिन परीक्षा आयोजित कराने का विरोध कर रहे हैं. इसी मामले को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से बिहार आयोग तक पैदल मार्च (Lathi Charge On BPSC Candidates) निकाला था. लेकिन मार्च जैसे ही बिहार म्यूजियम पहुंचा कि अभ्यर्थियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी चार्ज कर अभ्यर्थियों को हटाया. इस लाठी चार्ज में कई महिला और पुरुष अभ्यर्थी घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:बेली रोड पर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, दर्जनों छात्र हुए जख्मी

जख्मी अभ्यर्थी पहुंचे थे राबड़ी आवास:पुलिस के लाठीचार्ज में घायल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास भी पहुंचे थे. वे वहां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए फरियाद लेकर पहुंचे थे. हालांकि, उनकी मुलाकात तेजस्वी यादव से नहीं हो पायी थी. बीपीएसपी अभ्यर्थियों का आरोप है कि नोटिफेकेशन जारी करने के बाद परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है, जो सरासर गलत है. अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि आयोग परीक्षा में बदलाव लाकर चोर दरवाजे से अपने लोगों को घुसना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details