पटना: सीएम नीतीश कुमार का राज्य में जनसंपर्क यात्रा चल रहा है. वे पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ और नालंदा जिले के लोगों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री आज रविवार को दनियावां, खुसरूपुर और बख्तियारपुर के कई इलाकों में जनसंपर्क यात्रा करेंगे. इस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं के साथ आम लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे.
यह भी पढ़ें:'CM साहब.. धड़ल्ले से बनाई जा रही है शराब', शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को लताड़ा
कई दिनों से चल रहा जनसंपर्क यात्रा:बता दें किमुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से जनसंपर्क यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वे हर प्रखंड में जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. साथ ही उनकीं शिकायतों और समस्याओं को सुन रहे है. मुख्यमंत्री आज अपने घर बख्तियारपुर के इलाके में भी जनसंपर्क करेंगे और यह सिलसिला आगे भी चलेगा. पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अप्रैल महीने में नालंदा राजगीर के कई इलाकों में जाएंगे.