पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार बाढ़ (Flood In Bihar) ग्रस्त इलाकों का जायजा ले रहे है. मुख्यमंत्री आज कटिहार सहित कई क्षेत्रों के बाढ़ की स्थिति देखेंगे. हेलीकॉप्टर से जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री राहत शिविरों का भी निरीक्षण करेंगे. साथ ही राहत शिविर में जाकर लोगों से बातचीत भी करेंगे.
यह भी पढ़ें -बोले सीएम नीतीश- 5 साल बाद आई बाढ़ की ऐसी विभीषिका, पीड़ितों को सरकार देगी हर संभव मदद
बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री लगातार हवाई सर्वेक्षण के साथ सड़क मार्ग से भी निरीक्षण कर रहे हैं. अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. गौरतलब है कि, बीते दिन मंगलवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवगछिया, खगड़िया और बेगूसराय इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद कई राहत शिविरों का भी जायजा लिया था.
बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं मदद को भी देखा था और राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत भी की थी. उसके बाद सीएम अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए थे. एक फिर मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेंगे. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बता दें कि उत्तर बिहार में इस बार जून महीने से ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और लाखों लोगों की परेशानी बाढ़ के कारण बढ़ी हुई है. ऐसे मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को भी गांधी मैदान से कहा है कि सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला हक है और सरकार हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश करेगी.