पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बाढ़ग्रस्त इलाकों (Flood Affected Area) का एरियल सर्वे (Aerial Survey) करने में लग चुके हैं. उन्होंने पूर्वी चंपारण जिले का सर्वेक्षण किया. उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Flood in Bihar) ने तांडव मचाया है. उत्तर बिहार की सभी नदियां उफान पर हैं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत
हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम नीतीश ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की. कल सीएम नीतीश मिथिलांचल का एरियल सर्वे करेंगे. बाढ़ ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया.
बाढ़ पीड़ितों के लिए किया जाएगा आंकलन
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि एरियल सर्वे के बाद ही लोगों को राहत और बचाव के लिए सरकार विशेष कार्य करेगी. सरकार की तरफ से किन-किन योजनाओं के तहत बाढ़ पीड़ितों को सहायता की जाए इसका आंकलन होगा.
एरियल सर्वे के बाद CM ने दिया निर्देश
सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, झंझारपुर, मधुबनी, अररिया सहित कई जिलों में बाढ़ से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. बाढ़ ग्रस्त इलाकों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की. लोगों को तुरंत मदद दिलाने के लिए रणनीति तय की. मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद ही हवाई सर्वेक्षण करने की चर्चा थी. उत्तर बिहार के नदी जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. उसके कारण ही कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.