बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल और बाढ़ ग्रस्त इलाकों का बाई रोड जायजा लेने निकले CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सड़क मार्ग से ही जायजा लेने निकले हैं. इस दौरान सीएम बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood) और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जायजा लेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम अभी वैशाली जिले में कोविड प्रोटोकॉल का जायजा ले रहे है. पढ़ें पूरी खबर...

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Aug 3, 2021, 2:33 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood) और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का जायजा लेने के लिए भ्रमण पर निकले. जानकारी के अनुसार, वैशाली (Vaishali) जिले में कोविड प्रोटोकॉल का जायजा (Review Of Covid Protocol) ले रहे हैं. इसके बाद अतिरिक्त कई अन्य जिलों में भी जाकर आज देखेंगे कि लोग सड़कों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं. सीएम जायजा लेने के बाद शाम तक पटना लौटेंगे.

यह भी पढ़ें -दक्षिण बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों की सीएम नीतीश ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिया निर्देश

बात दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी हैं. कई विभागों के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के साथ जल संसाधन विभाग के अधिकारी भी मुख्यमंत्री के काफिले में गए हैं. बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से जायजा ले रहे है.

देखें वीडियो

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहना और सोशल डिस्टेन्स के नियम का पालन करना जरूरी है. अब प्रदेश में लगते बाजारों में जैसे कोरोना का डर लोगों में खत्म होता नजर आ रहा है. विशेष रूप से युवा वर्ग सहित जिले के अन्य कस्बों में लोग बिना मास्क पहने ही बाजारों में घूम रहे हैं. वहीं, बड़ी संख्या में खरीदार भी कोरोना बचाव को लेकर बनाए गए नियमों को दरकिनार कर रहे हैं. बाजारों में प्रशासन की तमाम हिदायतों के बावजूद कई जगहों पर शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन भी किया जा रहा है. ऐसे में कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सीएम नीतीश आज अधिकारियों के साथ जायजा करने निकले है.

वहीं, गंगा और पुनपुन नदियों के जलस्तर में आई वृद्धि से पटना जिले के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. गंगा और पुनपुन नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ प्रभावित जिलों के लोग परेशान हैं.

पटना के घाटों पर भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. मुख्यमंत्री जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक भी करेंगे उसके बाद आगे की रणनीति तय होगी. 2 अगस्त को भी मुख्यमंत्री ने दक्षिण बिहार के बाढ़ ग्रस्त जिलों की समीक्षा की थी. छोटी नदियों को जोड़ने के साथ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे. आज भी समीक्षा बैठक के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी.

बात दें कि मुख्यमंत्री उत्तर बिहार में जुलाई के महीने में आई बाढ़ के दौरान हवाई सर्वेक्षण भी किया था. लगातार तीन दिनों तक अलग-अलग इलाकों का हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम ने समीक्षा बैठक की थी और अधिकारियों को कई निर्देश दिए थे. खासकर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में तटबंधों की सुरक्षा से लेकर बाढ़ पीड़ितों की मदद में कोई कोताही बरतने का निर्देश नहीं दिया था. मुख्यमंत्री आज बाई रोड ही जायजा लेने निकले हैं.

यह भी पढ़ें -बिहार में बाढ़ से बढ़ी मुसीबत, तीन जिलों का दौरा करने निकले CM नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details