पटना:राजधानी पटना में तीन दिवसीय सहकारिता महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की गई. आयोजित सम्मेलन में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, कृषि मंत्री प्रेम कुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हुए. तीनों नेताओं ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
पटना के बापू सभागार में आयोजित सहकारिता महासम्मेलन का सीएम नीतीश कुमार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया. वहीं अपने संबोधन के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का जो सपना देखा है, उसे नीतीश कुमार की जमीन पर उतार सकते हैं.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट मंच पर पहुंचे सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का विजन की देन है कि आज 1करोड़ 30 लाख पैक्स में सदस्य हैं, जिसमें 36 लाख महिलाएं हैं. वहीं, कृषि रोड मैप के लिए किसी मंत्री प्रेम कुमार ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.
सीएम नीतीश कुमार ने किया महासम्मेलन का शुभारंभ सहकारिता की स्कूल में पढ़ाई कराने का सुझाव
सहकारिता के विभिन्न संगठनों के लोगों ने भी नीतीश कुमार की तारीफ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने जो लंबे समय से आरजेडी के साथ जुड़े रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया.
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे चंद्रपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को एक सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में सहकारिता से संबंधित भी एक पाठ शामिल कराया जाए.