पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजगीर विधानसभा क्षेत्र (Rajgir Assembly Constituency) विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गिरियक प्रखंड के पावापुरी विरायतन प्रशिक्षण महाविद्यालय, सिलाव प्रखंड के नानंद और मेन रोड हाईस्कूल सिलाव और राजगीर प्रखंड के बेलदार बिगहा उच्च विद्यालय में अपने पुराने साथियों से मुलाकात की (CM Nitish Met His Old Colleagues) और उनका हाल-चाल जाना. इस दौरान उनके पुराने साथियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिह्न व अंगवस्त्र भेंट किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आप लोगों का सहयोग और समर्थन उन्हें मिलता रहा है, जिसे वह कभी नहीं भूलेंगे.
ये भी पढ़ें-नालंदा में CM नीतीश की सुरक्षा में बड़ी चूक, सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा.. मची भगदड़
सेवा करना हम लोगों का कर्तव्य: मुख्यमंत्री ने अपने पुराने सहयोगियों कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं. इसे देखकर मुझे बहुत खुशी हुई है. आप लोगों का सहयोग और समर्थन मुझे हमेशा मिलता रहा है. उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. आप लोगों की खिदमत एवं सेवा करना हम लोगों का कर्तव्य है. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जो भी हमसे संभव होगा, उसे हम करते रहेंगे. आप लोगों से आग्रह है कि आप लोग समाज में अच्छा माहौल बनाकर रखिये. यहां पर काफी तादद में बच्चियां एवं महिलाएं उपस्थित हैं, इनमें अब काफी जागृति आई है. पिछले 16 सालों से हमने बिहार के लोगों की सेवा की है. हमलोगों ने बिहार में जीविका समूह का गठन किया. इसको देखकर देश भर में आजीविका समूह का गठन किया गया. बिहार में काफी काम हुआ है. इधर दो-ढ़ाई साल से कोरोना का दौर आने के पहले हम तो यहां आते ही रहते थे. आपलोग जानते ही हैं कि हम यहां पर हर जगह जाकर सब कुछ को देखते ही रहते हैं और जहां भी कमियां होती हैं उसमें सुधार कराते ही रहते हैं.