बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री आज सीतामढ़ी और शिवहर में करेंगे योजनाओं का शिलान्यास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - सीतामढ़ी में नीतीश करेंगे योजनाओं का शिलान्यास

CM Nitish Kumar Visit Sitamarhi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीतामढ़ी और शिवहर में पर्यटन विभाग की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. दोनों जिलों में पर्यटन की दृष्टि से ये महत्वपूर्ण योजना है. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सीतामढ़ी जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 9:32 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्रीनीतीश कुमारआज सीतामढ़ी में पुनौरा धाम से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास करेंगे तो वही शिवहर में भी देवकली धाम से संबंधित विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. सीतामढ़ी में ये योजना 72.47 करोड़ की है, जबकि शिवहर में 11.29 करोड़ की योजना पर काम होगा. दोनों ही योजनाएं पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम हैं.

सीतामढ़ी में 72.47 करोड़ की योजनाः सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में पर्यटन विभाग की ओर से 72.47 करोड़ की योजना बनाई गई है. जिसमें एकीकृत भवन, तीर्थ यात्री निवास, सब वे शामिल है. सीतामढ़ी मैं सीता वाटिका, लव कुश वाटिका का निर्माण भी होना है इसके अलावा ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण भी किया जाएगा. यहां देवी सीता के जीवन वृतांत को दर्शाने वाले थ्री डी एनीमेशन की व्यवस्था भी की जाएगी. पर्यटकों को लुभाने की विभाग की तरफ से पूरी कोशिश है.

शिवहर में 11.29 करोड़ की योजनाः वहीं शिवहर के देवकुला धाम में 11.29 करोड़ की योजना पर काम होगा. शिवहर में बस पड़ाव, स्ट्रांग वॉटर ड्रेनेज के साथ जिला अतिथि गृह के निर्माण का शिलान्यास भी आज मुख्यमंत्री करेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री जमा खान भी में मौजूद रहेंगे. इन दोनों कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

एक्टिव मोड में सीएम नीतीशः मुख्यमंत्री स्वस्थ होने के बाद लगातार एक्टिव मोड में दिख रहे हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने मोतिहारी के केसरिया स्तूप के विकास के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन किया था. कल ही मंगलवार को पटना के बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में बने करोड़ों के लागत से टेक्सटाइल पार्क और बिस्किट फैक्ट्री का भी सीएम ने उद्घाटन किया था. इससे अब बिहार के लोगों को प्रदेश में ही बेहतर रोजगार मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः

बिहटा में टेक्सटाइल पार्क और बिस्किट फैक्ट्री का CM ने किया उद्घाटन, बिहारवासियों को अपने प्रदेश में ही मिलेगा काम

मोतिहारी में CM नीतीश कैफेटेरिया का किया उद्घाटन, बौद्ध स्तूप परिसर में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details