पटना:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान(Chirag Paswan Closeness With BJP) ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू और एनडीए के पक्ष में समर्थन करने का निर्णय लिया है. दरअसल चिराग पासवान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि वह विपक्ष और NDA के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे.
पढ़ें-द्रौपदी मुर्मू को मिला चिराग पासवान का साथ, LJPR चीफ ने किया समर्थन का ऐलान
चिराग का NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन का ऐलान:उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वजह से द्रोपदी मुर्मू को समर्थन करने का फैसला नहीं लिया है बल्कि आदिवासी समाज से आने वाली एक महिला द्रोपदी मुर्मू का उन्होंने समर्थन किया है, जिनका व्यक्तित्व बेहद खास है. नीतीश की आंखों की किरकिरी चिराग पासवान की नजदीकियां राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी के बीच बढ़ती दिख रही है. जिससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) असहज महसूस कर सकते हैं.
बोले चिराग- 'नीति आधारित लेते हैं फैसले':चिराग पासवान ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी हमेशा नीति आधारित फैसला लेती है. लोक जनशक्ति पार्टी जब एनडीए में साथ में थी तब एनडीए द्वारा लाई गई नोटबंदी, भूमि अधिग्रहण बिल, अनुसूचित जनजाति एक्ट में भी बदलाव को लेकर विरोध किया गया था. इसके अलावा कई बार हम लोग विपक्ष में रहने के बावजूद भी विपक्ष द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन कर चुके हैं. जैसे बिहार सरकार द्वारा शराबबंदी कानून का लोक जनशक्ति पार्टी ने सपोर्ट किया था. अभी जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना का लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास विरोध कर रही है.