पटनाः पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. सभी जगह महिलाओं की उपलब्धि पर चर्चा और उन्हें बधाई दी जा रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने सभी महिलाओं को ट्वीट करके बधाई दी.
सीएम का ट्वीट
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि, बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि महिलाओं के उतरोत्तर विकास के प्रति हम सभी सदैव प्रयत्नशील रहें, ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके.