बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिए दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके महिलाओं को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर प्रयत्नशील रहने की बात कही.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Mar 8, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 1:26 PM IST

पटनाः पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. सभी जगह महिलाओं की उपलब्धि पर चर्चा और उन्हें बधाई दी जा रही है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने सभी महिलाओं को ट्वीट करके बधाई दी.

सीएम का ट्वीट
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि, बिहार में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयत्नशील है. आज महिलाएं आत्मविश्वास के साथ प्रदेश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं. हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि महिलाओं के उतरोत्तर विकास के प्रति हम सभी सदैव प्रयत्नशील रहें, ताकि उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ एक सुरक्षित और बेहतर माहौल मिल सके.

पीएम का ट्वीट
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमारी अदम्य नारीशक्ति को सलाम! भारत हमारे राष्ट्र की महिलाओं की कई उपलब्धियों पर गर्व करता है. कई क्षेत्रों में महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए काम करने का अवसर मिलना हमारी सरकार का सम्मान है.

ये भी पढ़ेःबौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम

किया गया कार्यक्रम का आयोजन
बता दें कि बिहार की कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने बलबूते पर अपना, अपने जिले,अपने राज्य और अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन किया है. उनके सम्मान में आज कई जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details