पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली की आज जयंती है. उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, राजधानी में सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर उन्हों श्रद्धांजलि अर्पित की.
अरुण जेटली की जयंती पर CM नीतीश ने किया नमन, दी श्रद्धांजलि
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई नेताओं ने याद किया. उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही उनके कार्यकाल को याद किया गया.
बता दें कि अरुण जेटली के साथ सीएम नीतीश कुमार का बहुत बेहतर तालमेल था. एनडीए में अरुण जेटली नीतीश कुमार के बड़े शुभचिंतक थे. जब भी कोई बड़ी समस्या गठबंधन में आती थी तो अरुण जेटली, नीतीश कुमार के मददगार बनते थे.
पीएम और गृह मंत्री ने किया याद
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा कि उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जो उनके काफी निकट थे. वहीं, अमित शाह ने कहा कि जेटली असाधारण सांसद थे, जिनके ज्ञान और अंतर्दृष्टि के सानी बहुत कम हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने देश की राजनीति में चिरकाल तक रहने वाला योगदान दिया. उन्होंने पूरे उत्साह और समर्पण के साथ देश की सेवा की है.