पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जी-20 की बैठक की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया. वे पटना के एक अन्ने मार्ग से वीडियो कांफ्रेंसिंग में भाग लिया. बता दें कि जी 20 की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार बैठक कर रहे (PM Modi Meeting On G 20) हैं.
इसे भी पढ़ेंः एक साल के लिए G20 का अध्यक्ष बना भारत, गया के 2 ऐतिहासिक स्मारक रोशनी से होंगे जगमग
सम्मेलन से पहले कई बैठकें होंगीः पिछले दिनों दिल्ली में भी मुख्यमंत्रियों और देश के सभी प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की थी. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शामिल नहीं हुए थे. लेकिन आज शुक्रवार को एक बार फिर से प्रधानमंत्री ने बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भाग लिया.G 20 का सम्मेलन अगले साल होना है. लेकिन सम्मेलन से पहले कई बैठकें होंगी. उसी की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की.