पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नालंदा के राजगीर जू सफारी का जायजा ले रहे हैं. नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से राजगीर के हॉकी मैदान पहुंचे. 480 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में जू सफारी बनकर तैयार हुआ है. मुख्यमंत्री विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं.
CM नीतीश कुमार राजगीर में जू सफारी का ले रहे जायजा
सीएम नीतीश कुमार राजगीर में जू सफारी का जायजा ले रहे हैं. करीब 95 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम ने रोपवे का भी निरीक्षण किया. राजगीर में 8 सीटर रोपवे का निर्माण हुआ है.
CM राजगीर में जू सफारी का ले रहे जायजा
सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है राजगीर जू
दरअसल, राजगीर जू सफारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. करीब 95 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर जनवरी 2017 से काम चल रहा है. जंगल सफारी में भालू, शेर और बाघ, तेंदुआ और हिरण जैसे जानवर अपने नेचुरल हैबिटेट में नजर आएंगे.
सफारी में बटरफ्लाई पार्क 3 डी और ओपन एयर थिएटर भी रहेगा. राजगीर जू सफारी का निर्माण पहाड़ियों के बीच किया गया है.
Last Updated : Dec 1, 2020, 1:23 PM IST