पटना: देश भर में आज रक्षाबंधन का त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रक्षाबंधन के मौके पर पटना के राजधानी वाटिका के पीपल के पेड़ में राखी बांधी और पेड़ के सुरक्षा का संदेश दिया. सीएम पिछले कई सालों से लगातार रक्षाबंधन के मौके पर इस तरह का कार्यक्रम कर रहे हैं. राखी बांधने के बाद उन्होंने एक पौधा भी लगाया.
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर CM नीतीश कुमार ने पीपल के पेड़ को बांधी राखी, राजधानी वाटिका में किया वृक्षारोपण - रक्षा बंधन 2023
राजधानी पटना में भाई-बहन के पावन त्योहार रक्षाबंधन पर सीएम नीतीश कुमार ने पीपल के वृक्ष में राखी बांधी है. इसी के साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए उन्होंने राजधानी वाटिका में वृक्षारोपण भी किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...
Published : Aug 31, 2023, 12:57 PM IST
सीएम के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेज प्रताप: इस मौके पर सीएम के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी मंत्री, संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी पहुंचे थे. हालांकि वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव नहीं आए. मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के मौके पर ट्वीट कर राज्य और देश के लोगों को बधाई भी दी है. राजधानी वाटिका में कार्यक्रम का आयोजन वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से ही किया गया था. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप को भी आना था. तेजस्वी मुंबई में है इसलिए उनके आने की कोई बात नहीं थी लेकिन तेज प्रताप सीएम के कार्यक्रम में नजर नहीं आए.
पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी वाटिका में आज ज्यादा देर नहीं रुके. राखी बांधने के बाद कुछ ही देर में बाहर निकल गए क्योंकि उन्हें आज मुंबई में होने वाली विपक्षी बैठक में शामिल होना है. विपक्षी दलों की मुंबई में आज तीसरी बैठक है और यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसलिए मुख्यमंत्री ने आज मीडिया से भी बातचीत नहीं की. वन पर्यावरण विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रियसी ने कहा कि हम लोग पेड़ों में राखी बांधकर इसकी सुरक्षा का संदेश देने की कोशिश करते हैं.
"पूरे बिहार में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में हरित क्षेत्र 8% से भी कम बच गया था. उसके बाद नीतीश सरकार ने बड़े अभियान के तहत पेड़ लगाने का कार्यक्रम चलाया और रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ों में राखी बांधकर उसकी रक्षा का भी संकल्प लिया. इन सब कार्यक्रमों के कारण बिहार में आज 15% के आसपास हरित क्षेत्र पहुंच गया है."- वंदना प्रियसी, प्रधान सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग