पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जदयू की ओर से आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना (CM Nitish Kumar target Upendra Kushwaha ) साधा. उन्होंने कहा कि हमलोग किसी को आगे बढ़ाते हैं, तो वह भागने की कोशिश करता है. हाल के सियासी घटना क्रम को देखते हुए इसे स्पष्ट रूप से उपेंद्र कुशवाहा के लिए मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसके जो मन में आए करे, पार्टी को इससे फर्क नहीं पड़ता है.
Bihar Politics: बिना नाम लिए नीतीश का कुशवाहा पर निशाना- 'किसी को आगे बढ़ाते हैं तो भागने की कोशिश करता है' - JDU leader Upendra Kushwaha
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उपेंद्र कुशवाहा पर उनका नाम लिए तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आ भी जाते हैं, चले भी जाते हैं. कुछ लोगों को आगे बढ़ाते हैं तो भागने की कोशिश करता है. ऐसे में जिसको जो मन आए करे. पढ़ें पूरी खबर..
![Bihar Politics: बिना नाम लिए नीतीश का कुशवाहा पर निशाना- 'किसी को आगे बढ़ाते हैं तो भागने की कोशिश करता है' सीएम नीतीश कुमार का उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17569574-thumbnail-3x2-nitis.jpg)
'हम सबके विकास के लिए काम करते हैं': मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो सभी के विकास के लिए काम करते हैं. सब को आगे बढ़ाते हैं. कर्पूरी ठाकुर किसी के खिलाफ नहीं बोलते थे, न हीं किसी के खिलाफ काम करते थे. हमलोग भी किसी के खिलाफ नहीं बोलते हैं. सब के हित में काम करते हैं. हमलोगों कr पार्टी को देख लीजिए, हर धर्म, हर जाति के लोग हैं. महिलाएं भी बड़ी संख्या में है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सदस्यता अभियान चला 7700000 सदस्य बने हैं, लेकिन कुछ लोग हम लोगों के खिलाफ बोलते हैं.
पार्टी में कोई दाएं-बाएं नहीं करताः मुख्यमंत्री ने कहा कुछ लोग पार्टी में आ भी जाता हैं, तो चले भी जाते हैं. हमलोग किसी को आगे बढ़ा देते हैं, तो भाग जाता है. कोई भागने की कोशिश करता है. जिसको जो मन आए सो करे. पार्टी को थोड़े कुछ होना है. पार्टी में तो सब लोग मिलकर काम करते हैं. बाएं दाएं नहीं करता है. मेरा अपना कोई स्वार्थ नहीं है. मेरी एक ही इच्छा है कि मेरा बिहार आगे बढ़े और कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करें.
"कुछ लोग पार्टी में आ भी जाता हैं, तो चले भी जाते हैं. हमलोग किसी को आगे बढ़ा देते हैं, तो भाग जाता है. कोई भागने की कोशिश करता है. जिसको जो मन आए सो करे. पार्टी को थोड़े कुछ होना है. पार्टी में तो सब लोग मिलकर काम करते हैं. बाएं दाएं नहीं करता है. मेरा अपना कोई स्वार्थ नहीं है. मेरी एक ही इच्छा है कि मेरा बिहार आगे बढ़े"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे उपेंद्र: उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मुख्यमंत्री की नाराजगी लगातार दिख रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने आज भी बड़ा बयान दिया है. वह आरजेडी से क्या डील हुई है, उसका खुलासा करने के लिए कहा है और दो दिन पहले भी उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के बड़े नेताओं का बीजेपी के साथ संपर्क होने की बड़ी बात कही थी. ऐसे में लगातार उपेंद्र कुशवाहा एक के बाद एक बयान देकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं और नीतीश कुमार की नाराजगी भी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ साफ दिख रही है.