नीतीश कुमार ने किया पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पुलिस मुख्यालय बैठे अधिकारियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उन्हें पता चला की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औचक निरीक्षण (CM Nitish Kumar surprise inspection) के लिए पहुंचे हुए है. फिर क्या था, अधिकारी से लेकर स्टाफ तक में अफरातफरी हो गई. सभी अपने-अपने जगहों पर चीजों को व्यवस्थित करने में जुट गए. ताकि किसी से भी अगर सीएम कोई सवाल कर दे तो उसका जवाब दे सके. इसके बाद कुछ ही देर में नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचे और वहां का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः Anand Mohan Release : टाडा बंदियों को रिहा नहीं करने पर भाकपा- माले ने CM नीतीश को लिखा पत्र
औचक निरीक्षण के दौरान अलर्ट दिखे पदाधिकारीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर अधिकारी अलर्ट मोड में दिखे. इस दौरान पुलिस मुख्यालय की व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने पुलिस मुख्यालय का पैदल ही घूम-घूम कर जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी एडीजी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत कर उनलोगों को आवश्यक निर्देश भी दिए.
आंध्रप्रदेश पुलिस भवन की तर्ज पर हुआ है पुलिस भवन का निर्माण: पुलिस भवन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंध्रप्रदेश के पुलिस भवन की तर्ज पर बिहार पुलिस मुख्यालय का भी निर्माण करवाया था. नीतीश कुमार पहले भी कई दफा ऐसे ही अचानक पुलिस भवन पहुंच जाते रहे हैं और जायजा लिया है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को किसी भी तरह के आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने की बात कही. बता दें कि नीतीश कुमार के साथ पुलिस भवन में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, आपदा सचिव, डीजीपी आरएस भट्टी समेत पुलिस के कई और वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.