पटनाः16वीं कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने का फैसला लिया गया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार गठन होने तक केयरटेकर मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा है. 15 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. उसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा फिर सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.
विधानसभा भंग करने की सिफारिश
कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार का काफिला मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकला. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले से अवगत कराया और 16वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की.