बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश, सौंपा इस्तीफा - Nitish Kumar submitted resignation to Governor

कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. और 16वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Nov 13, 2020, 6:31 PM IST

पटनाः16वीं कैबिनेट की अंतिम बैठक में विधानसभा भंग करने का फैसला लिया गया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार गठन होने तक केयरटेकर मुख्यमंत्री के तौर पर बने रहने को कहा है. 15 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. उसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा फिर सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

विधानसभा भंग करने की सिफारिश
कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार का काफिला मुख्यमंत्री आवास से राजभवन के लिए निकला. नीतीश कुमार ने राज्यपाल को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले से अवगत कराया और 16वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की.

बता दें कि आज पूरे दिन मुख्यमंत्री आवास पर गहमागहमी बनी रही. पहले एनडीए घटक दल की बैठक हुई. जिसमें गठबंधन के चारों दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए. उसके बाद कैबिनेट की बैठक की गई.

देखें वीडियो

15 नवंबर को एनडीए विधायक दल की बैठक
अब सबकी नजरें 15 नवंबर को होने वाली एनडीए विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं. हालांकि, 15 नवंबर को पहले बीजेपी और जेडीयू के विधायक दल की बैठक होगी. उसके बाद दोपहर 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. उसके बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details