पटनाः जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा की बंगाल से जीत (Shatrughan Sinha Victory from Bengal), विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Special Status to Bihar), गर्मी और कोरोना के बारे में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के सवाल पर हंसते हुए कहा कि बिहारी बाबू हैं, बंगाल में जीते हैं. बंगाली बाबू क्या हम तो कहेंगे कि भारतीय बाबू बन जाइए. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर किए हुए सवाल को गंभीरता से लेते हुए जवाब दिया.
यह भी पढ़ें- JDU के विशेष राज्य के दर्जे की मांग को बीजेपी ने किया खारिज, कहा- 'लगातार मिल रही विशेष आर्थिक सहायता'
विशेष मांग पर बोले सीएमः मुख्यमंत्री ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग के सवाल पर कहा कि हम लोग तो काम कर ही रहे हैं. बिहार के लिए मांग भी करते रहे हैं, लेकिन फिलहाल इसे मुद्दा बनाना सही नहीं है. केंद्रीय मंत्रियों के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छोड़िए कौन क्या बोलता है. हम लोग तो बिहार के लिए लगातार काम कर रहे हैं. सब देख रहे हैं. कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि चौथी लहर का खतरा बना हुआ है. दिल्ली में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं. ऐसे तो हम लोगों के यहां कम मामले आ रहे हैं, लेकिन सबको अलर्ट में रहने के लिए कहा गया है. जांच अधिक से अधिक करने के लिए कहा गया है.
कोरोना और गर्मी से बचकर रहने की जरूरतः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे देशों में भी मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के जो लक्षण हैं, उसमें लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सभी लोग जांच कराएं. हम तो यही कहेंगे. बिहार में तो देश में सबसे अधिक जांच हो रहे हैं. ऐसे सरकार पूरे मामले को लेकर सतर्क है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गर्मी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, अप्रैल में जिस प्रकार से गर्मी पड़ रही है, उससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का तापमान इतना नहीं होता था. अभी जो तापमान है वह काफी अधिक है. इसके कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा है. उसके लिए प्रशासन और विभाग काम कर रहा है, लेकिन सभी को जागरुक भी रहने की जरूरत है.