बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं' - CM Nitish Kumar

शराबबंदी पर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि कोई कितना भी सवाल उठा ले लेकिन वह अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं हैं. विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि जो भी गड़बड़ी करने वाले लोग हैं, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम अगर सत्ता में हैं, तो किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.

शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार
शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार

By

Published : Mar 2, 2022, 6:14 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ कर दिया कि वे जब तक सत्ता में रहेंगे बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू रहेगा. जो लोग भी गड़बड़ी करेंगे, उन्हें वे छोड़ेंगे नहीं. इसलिए सभी लोग सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'

'गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं' :सदन में अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में नशा मुक्ति और समाज सुधार के लिए लगातार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग बस सवाल उठाते रहते हैं. अब ड्रोन से भी छापेमारी करवा रहे हैं. हम अगर हैं तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए प्लेन का भी उपाय करवा रहे हैं.

"अब ड्रोन से भी छापेमारी करवा रहे हैं. छोड़ेंगे नहीं हम लोग. जो भी गड़बड़ करने वाले लोग हैं, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. अब अपना सतर्क रहिए. कहीं ऐसा नहीं हो कि इधर-उधर मन में हो. हम अगर हैं भाई तो हम नहीं छोड़ेंगे"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं' :समस्तीपुर में जेडीयू कार्यकर्ता मो. खलील अहमद की निर्मम हत्या के मामले में कहा कि उसे सांप्रदायिक रंग देना उचित नहीं है. वह एक अपराध है. मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस तरह की हत्या में सरकारी स्तर पर मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details