पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) चल रहा है. जहां राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ कर दिया कि वे जब तक सत्ता में रहेंगे बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू रहेगा. जो लोग भी गड़बड़ी करेंगे, उन्हें वे छोड़ेंगे नहीं. इसलिए सभी लोग सतर्क रहें.
ये भी पढ़ें: सदन में बोले तेजस्वी- 'किसी में.. दम नहीं, जो मुसलमान भाईयों का अधिकार छीन सके'
'गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं' :सदन में अपनी बात रखते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में नशा मुक्ति और समाज सुधार के लिए लगातार काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग बस सवाल उठाते रहते हैं. अब ड्रोन से भी छापेमारी करवा रहे हैं. हम अगर हैं तो हम किसी को नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए प्लेन का भी उपाय करवा रहे हैं.