बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बावजूद प्रकाश पर्व में पहुंच रहे श्रद्धालु, गौरव की बात: CM - प्रकाश पर्व पर नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि प्रत्येक वर्ष पूरे देश से श्रद्धालु प्रकाश पर्व के लिए पहुंचते हैं.

CM nitish kumar
CM nitish kumar

By

Published : Jan 20, 2021, 2:21 PM IST

पटना: गुरु नानक सिंह की 354वीं जयंती के अवसर पर राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी गुरद्वारा में तीन दिवसीय प्रकाश पर्वका आयोजन किया गया है. गुरु नानक सिंह जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर मत्था टेका.

"गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वे जयंती के अवसर पर 2017 में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के कोने-कोने से और विदेश से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. बिहार के लिए यह काफी गौरव की बात है कि अभी भी काफी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. गुरु नानक जी की 354वीं जयंती के अवसर पर हमने मत्था टेका है. यही कामना करते हैं कि सभी लोग स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें. कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भव्य आयोजन नहीं हो पाया है. बावजूद इसके देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे हैं. यह हमारे लिए काफी गौरव की बात है"-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें वीडियो

ये भी पढे़ं:पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग, लाखों रुपये को हुआ नुकसान

राजगीर में होगा कार्यक्रम का आयोजन
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को बड़े कार्यक्रम के आयोजन का अवसर प्रदान होता है. सब कुछ ठीक रहा और करोना माहामारी समाप्त हो तो फिर से काफी भव्य आयोजन करवाया जाएगा. राजगीर और शीतल कुंड में भी कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा. वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि जब भी मुख्यमंत्री को समय मिले तो वह पटना साहिब गुरुद्वारा जरूर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details