पटना: नशा मुक्ति दिवस (Bihar Drug Addiction Day 2021) पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए पारिवारिक पार्टियों (Nepotism In Bihar Politics) को लेकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि बिहार की राजनीति में कई पार्टियां परिवार को लेकर ही चल रही है, लेकिन बहुत दिनों तक ऐसी पार्टियां सरवाइव करेगी, यह संभव नहीं है. कई लोग अपने परिवार और बाल बच्चों को पार्टियों में जगह दे रहे हैं, जिसका कोई मतलब नहीं है. पीएम और सीएम दोनों ने कांग्रेस के साथ ही लालू यादव (Nitish Kumar Attack on lalu yadav ) पर भी इस बयान के जरिए निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें- संविधान दिवस: कैरेक्टर खो चुके दल कैसे करेंगे लोकतंत्र की रक्षा:पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हैं, वह लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकते हैं. संसद के केंद्रीय कक्ष में संविधान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारिवारिक पार्टियों (PM Modi On Nepotism Politics) को संविधान के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय बताया. पीएम के इसी बयान का नीतीश कुमार ने समर्थन किया है.
ये भी पढ़ें- मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'
पीएम ने कहा 'देश में एक संवैधानिक लोकतांत्रिक परंपरा है और इसमें राजनीतिक दलों का अपना एक महत्व है. राजनीतिक दल भी हमारे संविधान की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का एक प्रमुख माध्यम हैं, लेकिन संविधान की भावना को चोट तब पहुंचती है, जब राजनीतिक दल अपना लोकतांत्रिक चरित्र खो देते हैं.' उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जो दल स्वयं लोकतांत्रिक चरित्र खो चुके हो, वह लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं?