बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश बोले- केंद्र से हो गई है बात, जल्द कम होगा गंगा का जलस्तर - Ganges river water level

सीएम ने कहा कि जल्द ही फरक्का बराज से 16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इससे गंगा नदी का जलस्तर घटेगा और दियारा वाले क्षेत्र के लोगों की परेशानी कम होगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 23, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 6:05 PM IST

पटना:गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार खुद इस समस्या का निरीक्षण करते नजर आए थे. सोमवार को सीएम ने मीडिया से कहा कि उन्होंने इस समस्या को लेकर केंद्र सरकार से बात कर ली है.

CM नीतीश कुमार

सीएम ने कहा कि जल्द ही फरक्का बराज से 16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा. इससे गंगा नदी का जलस्तर घटेगा और दियारा वाले क्षेत्र के लोगों की परेशानी कम होगी. गौरतलब है कि भारी बारिश के बाद सीएम ने पहले स्टीमर से गंगा नदी का मुआयना किया और फिर दूसरे दिन एरियल सर्वे करने पहुंचे थे.

नीतीश कुमार ,सीएम

सीएम लगातार दिख रहे सतर्क
बता दें कि इससे पहले भी सीएम ने कहा था कि वह लगातार पीएमओ से संपर्क में हैं. प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव से उन्होंने बात भी की है. सीएम लगातार फरक्का बराज और गंगा नदी में बाढ़ को लेकर बोलते रहे हैं. हाल के दिनों में भी फरक्का बराज को लेकर साफ-साफ कहा था कि सही समय पर उचित मात्रा में पानी डिस्चार्ज नहीं होने के कारण गंगा नदी में जलस्तर में उछाल होता है. बिहार जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सोमवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से भी गंगा के बढ़ते जलस्तर के समाधान पर चर्चा की.

प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे नीतीश कुमार

CM ने किया भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पटना के पुनाईचक पार्क में भवन निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई शूरवीर भामाशाह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित थे. दरअसल, बिहार में लगातार व्यवसायी वर्ग की ओर से भामाशाह की प्रतिमा को पटना के किसी जगह पर लगाने की मांग की जा रही थी.

Last Updated : Sep 23, 2019, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details