बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मिलेगा बढ़ावा, CM बोले-पर्यावरण भी रहता है शुद्ध - नीतीश कुमार इलेक्ट्रिक गाड़ी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ी में पेट्रोल और डीजल की कोई जरूरत नहीं होती है. इससे पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.

CM nitish kumar
CM nitish kumar

By

Published : Feb 22, 2021, 7:38 PM IST

पटना: देशभर में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दरों में लगातार इजाफा हो रहा है. इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमारने कहा है कि जिस गाड़ी पर अभी हम चल रहे हैं, यदि इसी गाड़ी को सभी लोग उपयोग करेंगे. तो पेट्रोल और डीजल की बचत भी होगी साथ ही ही पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा.

ये भी पढ़ें:बिहार बजट 2021-22: जानें स्वास्थ्य पर कितना खर्च कर रही सरकार

"आज जिस गाड़ी पर हम चलते हैं, वह इलेक्ट्रिक गाड़ी है. इस गाड़ी में पेट्रोल और डीजल की कोई जरूरत नहीं होती है. यदि सभी लोग इसी गाड़ी को उपयोग करने लगें, तो पेट्रोल और डीजल की खपत कम होगी. पर्यावरण भी साफ रहेगा. पेट्रोल और डीजल का उपयोग करने से प्रदूषण फैलता है. यदि सभी लोग धीरे-धीरे कर सीएनजी या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ी की ओर चले जाएं तो हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

ये भी पढ़ें: पटना:केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राइस मिल का किया उद्घाटन

नीतीश सरकार का 16वां बजट
उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने सोमवार को नीतीश सरकार का 16वां बजट विधानसभा में पेश किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details