पटना:केंद्रीय कैबिनेट यानी मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार (Union Cabinet Expansion) कुछ ही देर में होने वाला है. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. जानकारी के अनुसार नए मंत्रिमंडल में 17 से 22 मंत्री शपथ लेंगे. इसके साथ ही कई कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) मिथिलांचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौट चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर जब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि कुछ देर में सब साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार: बिहार के नेता फोन की घंटी का कर रहे हैं इंतजार, ललन सिंह और सुशील मोदी पटना में मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम इसे लेकर कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं. जब समय आएगा तो सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि वे अभी बाढ़ प्रभवित जिलों का हवाई से सर्वे कर लौट रहे हैं. समय आने पर सब कुछ पता चल जाएगा.
ये भी पढ़ें- पशुपति: भाई के चलते राजनीति में आए, भतीजे से छेड़ी लड़ाई, अब मंत्री बनने की राह पर
केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर बिहार के भी कई दावेदार नेता फोन की घंटी बजने का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. कई दावेदार नेता दिल थाम कर बैठे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार में सियासी पारा (Bihar Politics) सातवें आसमान पर है. अलग-अलग राजनीतिक दलों (Political Parties) में आपसी संघर्ष सातवें आसमान पर है.