पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की घर वापसी के कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब हुए. उस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि हम गुस्सा नहीं करते, हम तो समझाते हैं. दरअसल विधान परिषद में पिछले दिनों आरजेडी एमएलसी सुबोध कुमार को नियम से हटकर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री ने डांटा था. उसी पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपना ख्याल रखने को कहा.
ये भी पढ़ें- सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष
सीएम ने मीडिया से ख्याल रखने को कहा
उपेंद्र कुशवाहा के घर वापसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया से लेकर शराबबंदी तक की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा. वही मीडिया की ओर मुखातिब होकर कहा कि आप लोग चला देते हैं कि हम गुस्सा में हैं. लेकिन हम गुस्सा नहीं करते हैं, किसी को डांटते नहीं हैं, जोर से बोल दिए तो गुस्सा में नहीं बोले, समझाने के लिए बोलते हैं. हम तो समझाते हैं.