बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nitish Kumar : बाल-बाल बचे CM नीतीश.. पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में पैर फिसला, सुरक्षाकर्मियों ने संभाला - nitish kumar slipped and fall in patna university

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान फिसल कर गिर पड़े. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. पढ़ें पूरी खबर..

सीएम नीतीश कुमार फिसल कर गिर पड़े
सीएम नीतीश कुमार फिसल कर गिर पड़े

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 1:48 PM IST

पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में नीतीश कुमार का पैर फिसला

पटनाःआज शिक्षक दिवस है और शिक्षक दिवस को लेकर पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों शरीक हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय फिसल कर गिर पड़े, जब वो यूनिवर्सिटी में बने नए सभागार का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जैसे ही मुख्यमंत्री शिलापट्ट पर लगे पर्दे को हटाने गए उसी समय वो गिर गए, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को संभाल लिया और सीएम नीतीश बाल-बाल बचे.

ये भी पढ़ेंःBihar News: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइकर.. बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM

पटना यूनिवर्सिटी में बाल-बाल बचे नीतीशःसीएम नीतीश के फिसल कर गिरने का ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जानाकरी के मुताबिक जब बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश दोनों जब शिलापट्ट पर लगे पर्दा हटाने के लिए रस्सी खींच ही रहे थे, उसी समय नीतीश कुमार का पैर फिसल गया.

सीएम नीतीश कुमार

मंच पर सीएम नीतीश कुमार का पैर फिसलाः ये देख कर वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि कुछ देर बाद सीएम के सहज होने पर जब लोगों को तसल्ली हुई की उन्हें चोटें नहीं आईं हैं, तब कार्यक्रम जारी रखा गया.

बाल-बाल बचे CM नीतीश

सीएम को सुरक्षाकर्मियों फौरन संभाल लियाःआपको बता दें कि इससे पहले राज्यपाल भी एक कार्यक्रम के दौरान गांधी मैदान में फिसले गए थे. आज कुछ इसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में फिसल कर गिर पड़े. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला लिया. वैसे मुख्यमंत्री को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है क्योंकि सुरक्षाकर्मियों ने फौरन मुख्यमंत्री को दोनों तरफ से पकड़ के उठा लिया था. फिलहाल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद हैं.

Last Updated : Sep 5, 2023, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details