पटनाःआज शिक्षक दिवस है और शिक्षक दिवस को लेकर पटना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों शरीक हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय फिसल कर गिर पड़े, जब वो यूनिवर्सिटी में बने नए सभागार का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जैसे ही मुख्यमंत्री शिलापट्ट पर लगे पर्दे को हटाने गए उसी समय वो गिर गए, लेकिन उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मुख्यमंत्री को संभाल लिया और सीएम नीतीश बाल-बाल बचे.
ये भी पढ़ेंःBihar News: नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइकर.. बचने के लिए फुटपाथ पर चढ़े CM
पटना यूनिवर्सिटी में बाल-बाल बचे नीतीशःसीएम नीतीश के फिसल कर गिरने का ये वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. जानाकरी के मुताबिक जब बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश दोनों जब शिलापट्ट पर लगे पर्दा हटाने के लिए रस्सी खींच ही रहे थे, उसी समय नीतीश कुमार का पैर फिसल गया.