पटनाःएक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार का पोस्टर देखने को मिला. इस बार सीएम नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया जा रहा है. दरअसल, रविवार को JDU के महासचिव की ओर से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है. इससे पहले भी नीतीश कुमार का पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा हुआ था 'देश मांगे नीतीश'. अब नीतीश कुमार की तुलना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी से की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःNitish Kumar : 'देश मांगे नीतीश'.. मुंबई में लगे पोस्टर, इंडिया गठबंधन के दूल्हा बनेंगे क्या?
'नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी': पटना में लगे पोस्टर में लिखा है 'गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी श्री नीतीश कुमार जी का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन, छोटू सिंह महासचिव जदयू(बिहार)'. दरअसल इस पोस्ट को जदयू नेता छोटू सिंह ने लगवाया है, जिन्होंने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताने का काम किया. इस पोस्टर के बाद एक बार फिर बिहार में सिसायत शुरू हो गई है.
'नीतीश कुमार एक विकास पुरुष':छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार एक विकास पुरुष हैं.
"जिस तरह से गांधी जी समाज सुधार की बात करते थे, उसी तरह सीएम नीतीश कुमार समाज सुधार का काम कर रहे हैं. इसके लिए भाजपा के पेट में क्यो दर्द हो रहा है. शराब, दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार ने काम किया. भाजपा को मौका मिला हुआ है, लेकिन उसने महंगाई बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया. सीएम नीतीश देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं."-छोटू सिंह, जदयू महासचिव
हर बार पोस्टर से चर्चा में रहते हैं सीएमः पिछले साल 2022 में भी पटना में सीएम नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था, जिसमें 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. इस पोस्टर में एक कविता भी लिखी थी, जिसमें नीतीश कुमार को स्वच्छ छवि का नेता बताया गया था. इसी तरह 01 सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की बैठक में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया था. इस पोस्टर में भी 'देश मांगे नीतीश' लिखा गया था. एक बार फिर देश का दूसरा गांधी वाला पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है.