पटना:हर बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण से अपनी यात्रा (Nitish Kumar Samaj Sudhar Yatra) की शुरुआत करते रहे हैं. इस बार भी पश्चिम चंपारण से ही यात्रा की शुरुआत करेंगे. सीएम की यात्रा को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री अपनी यात्रा में सरकार की योजनाओं और कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे लेकिन मुख्य रूप से शराबबंदी को लेकर ही यात्रा होगी. 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा की शुरुआत की थी.
ये भी पढ़ें: नीतीश की बिहार यात्रा पर जगदानंद का बड़ा बयान- 'पहले से अधिक उपयोगी होगी अगली यात्रा'
यात्राओं को लेकर नीतीश कुमार का रिकॉर्ड:12 जुलाई 2005 को सीएम न्याय यात्रा पर निकले थे और उसके बाद यात्राओं का जो सिलसिला शुरू हुआ, मुख्यमंत्री ने एक रिकॉर्ड ही बना दिया. विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और 2021 में समाज सुधार यात्रा कर चुके हैं.