छपरा में नीतीश की समाधान यात्रा छपरा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज छपरा में समाधान यात्रा के माध्यम से लोगों से मिल रहे हैं. उनके साथ मंत्री संजय झा भी मौजूद हैं. सीएम ने कड़ाके की ठंड के बीच दरियापुर के मटिहान पंचायत के भैरोपुर गांव का दौरा किया. उन्होंने सीएम उद्यमी योजना के तहत जूता निर्माण की फैक्ट्री का अवलोकन किया और जीविका दीदी से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने सड़क किनारे खड़े लोगों से भी हाल-चाल जाना. हालांकि कई जगहों पर उन्हें लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- 'समाधान यात्रा' पर निकल रहे हैं CM नीतीश, 4 जनवरी से 7 फरवरी तक का ये रहा पूरा शेड्यूल
सीएम की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी:सीएम के समाधान यात्रा को लेकर शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. शहर के कई इलाकों में साफ सफाई का काम किया गया है. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को भी सुंदर तरीके से सजाया गया है. शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
जहरीली शराब से हुए थी कई लोगों की मौत: बीते महीने जिले में जहरीली शराब से करीब 76 लोगों की मौत हुई थी. जिले के मशरक, इशुआपुर प्रखंड के कई गांव में एक के बाद एक कई लोगों के मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. छपरा शराब कांड में अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. शराब से मौत का मामला बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी उठा. विपक्ष ने सदन में इस मामले पर बहस को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
पांच जनवरी से हुई थी यात्रा की शुरूआत: पांच जनवरी से सीएम ने पश्चिम चंपारण से समाधान यात्रा की शुरूआत की थी. इसके बाद 6 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर में विकास कार्यों का जायजा लिया था. सात जनवरी को वैशाली, आठ जनवरी को सिवान और आज 9 जनवरी को सीएम छपरा में समाधान यात्रा के माध्यम से विकास कार्यों का जायजा लेंगे. यह यात्रा 7 फरवरी तक चलेगी.