बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश सरकार का केंन्द्र को पत्र- श्रमिक स्पेशल ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए बने प्रोटोकॉल - arrival of migrant laborers

सीएम नीतीश कुमार ने कोविड-19 को लेकर राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को आश्वासन दिया कि जो व्यक्ति इच्छुक हैं, उन्हें वापस बिहार लाया जाएगा. इसीलिए परेशान ना हों अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.

पटना
पटना

By

Published : May 17, 2020, 10:12 PM IST

Updated : May 18, 2020, 10:12 AM IST

पटना:सीएम नीतीश कुमार कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य में किए जा रहे कार्यों को लेकर वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान सीएम ने मुख्य सचिव को प्रवासी मजदूरों को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि जो व्यक्ति इच्छुक हैं, उन्हें वापस बिहार लाया जाएगा.

इसके अलावे मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए:
1. प्रवासी मजदूरों के आने को लेकर सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आग्रह करें कि रेल मंत्रालय टिकट बुकिंग के लिए ऐसा प्रोटोकॉल बनाए, जिससे बिहार आने के इच्छुक प्रवासी मजदूरों को ट्रेन चलने की जानकारी पहले ही मिल सके. इससे प्रवासी मजदूरों में घर लौटने की बेचैनी या किसी प्रकार का गुस्सा नहीं होगा.

2. मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी मजदूर बिहार आने को इच्छुक हैं, उन सभी को बिहार लाया जाएगा. परेशान ना हों अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें. सरकार पूरी क्षमता से सभी प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द बिहार लाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

3. रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर सभी विभागों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. ताकि प्रवासी मजदूरों के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर बनाए जा सके.

4. समीक्षा बैठक में सीएम ने सभी गरीब परिवारों के लिए नए राशन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि जरूरतमंदों को ज्लद से जल्द मदद की जा सके. वहीं, नया राशन कार्ड बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका और शहरी क्षेत्रों में एनयूएलएम की ओर से किए गए सर्वे के आधार पर चिन्हित लोगों को 1000 रुपये की सहायता की राशि वितरण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

5. वहीं, राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर तुरंज जांच करने और दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

6. मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार के अलग-अलग विभागों की ओर से लोगों को जो राहत पहुंचाई जा रही है. उसका डाटाबेस भी सही-सही तैयार किए जाएं.

प्रदेश वासियों से धैर्य बनाए रखने की अपील
इस बैठक के दौरान सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी को कोरोना संक्रमण की गंभीरता को समझना होगा. लोग धैर्य बनाए रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सभी के हित में सरकार सोचती है. एक-एक व्यक्ति की चिंता की जा रही है. सरकार लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details